बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती… तहसीलदार का विदाई समारोह चर्चा में , मचा बवाल
वाराणसी /प्रतापगढ़ 3 अक्टूबर :यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार रात राजस्व कर्मचारी रिटायर तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए सारी मर्यादा भूल गए। राजस्व कर्मचारियों ने रात को महिला डांसर बुला लिया और अश्लील डांस पर खुद भी डांसर के साथ डांस करने लगे। चर्चा रही कि नाचते वक्त नशे में धुत एक राजस्व कर्मी की रिवाल्वर नीचे गिर गई जिसे लेकर आपस में बवाल होने लगा। इसकी सूचना पाकर पहुंचे पुलिस वालों ने डांस बंद करा दिया। इसका एक विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है ।
लालगंज तहसील में तैनात रहे तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो गए। मंगलवार को दिन में तहसील सभागार में उनका विदाई समारोह हुआ। जिसमें एसडीएम नैन्सी सिंह, सीओ रामसूरत सहित तमाम अफसर और कर्मचारी शामिल रहे। शाम तक चले समारोह में अफसरों, कर्मचारियों ने रिटायचर तहसीलदार को उपहार देकर विदाई दी। तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उनके कुछ चहेते राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर बुला लिया और महिला डांसर के अश्लील डांस पर कर्मचारियो ने भी खूब डुमके लगाए। तहसील परिसर में हो रहे अश्लील डांस की वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा ।