बसपा के लिए बड़ा झटका,पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भी छोड़ा बसपा का साथ
लखनऊ19जून2021: विधायकों की बगावत के बाद बसपा को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्वांचल के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भी बसपा से इस्तीफा दे दिया है।
पूर्वांचल के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अम्बिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही अंबिका चौधरी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
सपा के बलिया जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद आनंद चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आनंद चौधरी को पार्टी की सदस्यता भी दिला दी है।
वहीं दूसरी ओर बसपा के लिए यह बड़ा झटका है। विधायकों की बगावत के बाद पूर्वांचल के एक और नेता का साथ छूटना पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला माना जा रहा है।