एक झलक
बिग ब्रेकिंग सूत्र,उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन में निदशको के चयन की प्रक्रिया निरस्त
लखनऊ 27 जुलाई 2021 : UPPCL मे विगत दिनों हुए निदशको की चयन प्रक्रिया पूरी औपचारिकता होने के बाद हमेशा की तरह कुर्सी की बोली लगने की खबरो के बाद इस प्रकिया को पहली बार निरस्त किया गया आज से पूर्व निदशको के इन्टरव्यू के बाद कभी भी इस तरह प्रक्रिया निरस्त नही हुई थी।
सूत्र बताते है कि उ प्र पावर कार्पोरेशन के बेदाग चेयरमैन एम देवराज ने इस चयन प्रक्रिया मे हो रही गड़बड़ियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिसकी पुष्टि के बाद इस समूची प्रकिया को निरस्त किया गया है जिसमे मलाई काटने वाले कुछ नामो का खुलासा जल्द होने की संभावना है।