पूर्वांचल
बिजली कर्मियों से मारपीट करने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज15जुलाई:उतरांव थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बिजली कर्मियों से गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट किया गया था। जिसके मामले में एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उतराव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भवानीपुर प्राइमरी स्कूल के पास से मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल शुक्ला पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर शुक्ला निवासी भवानीपुर थाना उतरांव को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से तेज तर्रार उपनिरीक्षक पंकज कुमार भास्कर,सिपाही विजय प्रकाश,एचजी जितेंद्र बहादुर रहे।