बिजली संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या, सनसनी
मिर्जापुर 17अगस्त: सोमवार की शाम चार बजे के करीब थाना चुनार के कजरहट चौकी क्षेत्र अन्तर्गत बकियाबाद में अनिल कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष स्व0 रमाशंकर सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक अनिल कुमार सिंह विद्युत वितरण खण्ड चुनार पिरल्लीपुर में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। बिजली का कार्य समाप्त कर मोटरसाइकिल से वापस लौटते समय गॉव के ही भगवती देवी मंदिर पर पहुचे तथा साथ में उसी गॉव का निवासी इन्द्रजीत उर्फ मुन्ना बिन्द भी वहॉ पहुचा। वही पर आपसी विवाद में बात बढ़ने पर इन्द्रजीत उर्फ मुन्ना बिन्द द्वारा अनिल को सीने में गोली मार कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, प्रभारी स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ मौजूद है। थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। मृतक के माता श्रीमती मुनक्का देवी के तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।