पूर्वांचल
ब्रेकिंग,पूर्वांचल के प्रबन्ध निदेशक की छापे मारी,मैदागिन बिजलीघर का औचक निरीक्षण
वाराणसी18अगस्त पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण नगर की विधुत आपूर्ति व्यवस्था पर पैनी नजर रखते हुए पूर्वांचल का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार वाराणसी शहर के बिजलीघरो के साथ साथ पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के बिजलीघरो का निरन्तर औचक निरीक्षण का क्रम जारी है इसी क्रम में आज अपने दौरे मे प्रबंधनिदेशक ने देर रात नगर के मैदागिन बिजलीघर का निरीक्षण किया और तैनात मातहतों को उपभोक्ता देव भवः के मंत्र पर काम करने के निर्देश दिए।