ब्रेकिंग,पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के M D विद्या भूषण ने किया आपने कार्यालय का औचक निरीक्षण मामला टाय टाय फिस्स
वाराणसी5अक्टूबर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक ने आज सुबह कार्यालय खुलते ही समय से पहुचकरअपने स्टाप ऑफिसर के साथ अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण कर हाल जानने की कोशिश की पर समूचे डिस्कॉम में मामला टाय टाय फिस्स नजर आया जबकि एक दिन पूर्व इस सम्बंध में पत्रांक संख्या2309के माध्यम से एक कार्यालय ज्ञापन जारी कर सभी को समय से कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया था पर मामला टाय टाय फिस्स ही नजर आया प्रबंधनिदेशक के औचक निरीक्षण से लोग किसी सख्त कार्यवाही की आशंका से भयभीत थे पर निरीक्षण के एक घण्टे बाद ही4अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन की कापी पुनः एक बार सभी सेक्शन वितरीत कराया गया मानो यह मामला भी को ठंडे बस्ते में दफन होना तय है पर सवाल उठता है कि प्रबन्धन समय से कार्यालय में सभी की उस्थिति पर कार्यालय ज्ञापन जारी कर समय से आने का आदेश तो जारी करता है परन्तु कार्यालय से वापस जाने पर कभी विचार न होना आष्चर्य का विषय है जिस पर प्रबन्धन को मानवी आधार पर गम्भीरता से विचार करना आवश्यक है।