ताज़ातरीन
ब्रेकिंग,ब्लास्ट से 2 जवान घायल, निकले थे रोड ओपनिंग

30सितंबर2021
छतीसगढ़ बीजापुर। नक्सलियों के प्रेशर आईईडी में विस्फोट से सीआरपीएफ 170 बटालियन के 2 जवान घायल हो गए. घायल दोनों जवानों बालकिशन और सनीदुल इस्लाम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बटालियन के जवान रोड ओपनिंग पर निकले थे. इस दौरान मोदकपाल थानाक्षेत्र के हल्बापारा में घटना घटी. एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.