ब्रेकिंग,मुंबई मे फूटा फिर कोरोना बम, एक स्कूल मे 22 बच्चे कोरोना संक्रमित, स्कूल सील
27अगस्त2021
भारत में कोरोना के हालात केरल और महाराष्ट्र में काबू से बाहर हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महामारी के बीच कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। इस बीच मुंबई के बोर्डिंग स्कूल में 22 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक 22 संक्रमितों में 15 बच्चे हैं।मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इसके बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है।मामलों में लगातार आ रही कमी से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं।