पूर्वांचल
ब्रेकिंग पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम हुआ सनाथ
वाराणसी 27 जून 2021:देर रात हुई पोस्टिंग मे 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक से के श्री विद्या भूषण ने सभाली कमान सरकार ने नितुक्त किया नये प्रबन्ध निदेशक पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के रूप मे सभालेगे अब कमान । जैसा कि सर्वविदित है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा सरोज कुमार के निलम्बन के बाद अनाथ चल रही प्रबन्ध निदेशक की कुर्सी अब नया नाथ मिल गया है ।