भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम
![](https://upbhoktakiaawaj.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231212-WA0012.jpg)
12 दिसंबर 2023
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान में सभी को चौंकाते हुए सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी. मिला जानकारी के मुताबिक, सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई.
पार्टी दफ्तर पर विधायक दल की बैठक शुरू हुई तो दिल्ली से आए पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी के कई नेताओं से अलग-अलग रूम में मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, दीया कुमारी और अनीता भदेल को अलग-अलग कमरे में बैठाकर बातचीत की गई. भजनलाल शर्मा को रूम में ले जाकर राजनाथ सिंह ने बात की.
वहीं सरोज पांडेय और विनोद तावड़े ने प्रेम चंद्र बैरवा से रूम में बात की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास कॉल आया. फोन को कुछ मिनट दोनों की बात हुई. इसके बाद एक पर्ची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथ में दी गई. इस पर्ची में राज्य के होने वाले सीएम का नाम था. व
सुंधरा राजे ने मीडिया के सामने आकर भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया गया. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं वासुदेव देवनानी राजस्थान के स्पीकर होंगे. इसके साथ ही सीएम को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया.