भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट आई है, और यह अब 85वें स्थान पर है

20 अप्रैल 2025
हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025 के अनुसार, भारत का पासपोर्ट पिछले साल के 80वें स्थान से फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है। इस रैंकिंग में भारत इक्वेटोरियल गिनी और नाइजर के साथ 85वें स्थान पर है। भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा की आवश्यकता के 57 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
इसके अलावा, नोमैड कैपिटलिस्ट की रैंकिंग में भारत 148वें स्थान पर है, जिसमें उसे कुल 47.5 अंक मिले हैं। यह रैंकिंग वीजा-मुक्त यात्रा, कराधान, वैश्विक धारणा, दोहरी नागरिकता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे कारकों पर आधारित है।
पासपोर्ट रैंकिंग के अनुसार देशों की सूची:
– सर्वोच्च रैंकिंग वाले पासपोर्ट:
– सिंगापुर (195 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा)
– जापान (193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा)
– फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया (192 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा)
– भारत की रैंकिंग:
– हेनले पासपोर्ट सूचकांक: 85वें स्थान पर (57 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा)
– नोमैड कैपिटलिस्ट: 148वें स्थान पर (47.5 अंक)
– न्यूनतम रैंकिंग वाले पासपोर्ट:
– अफगानिस्तान (106वें स्थान पर)
– पाकिस्तान (103वें स्थान पर)
– सीरिया (105वें स्थान पर)
– इराक (104वें स्थान पर)