पूर्वांचल
भा०म०संघ रेलवे के विशेश्वर राय को बीएमएस उ प्र अध्यक्ष, राकेश पाण्डेय को क्षेत्र काशी प्रमुख बनाये जाने पर मजदूर क्षेत्र में हर्ष की लहर
8जून2021:भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के 35वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में श्री विशेश्वर राय जी को अध्यक्ष, डॉ दूधनाथ जी को उपाध्यक्ष, श्री राकेश पाण्डे जी को काशी क्षेत्र का विभाग प्रमुख और श्री राम कृष्ण गुप्ता जी को काशी क्षेत्र का संभाग प्रमुख बनाये जाने पर ए०पी०शुक्ला,ए के श्रीवास्तव, आर पी एस एस यादव, राजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार,, नित्यानंद, गोपाल गिरी, सतोष कुमार वर्मा, शिवकुमार सिंह, ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया।