भुल्लनपुर पीएसी के तत्वाधान में प्रचलित अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता के दूसरा दिन, प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
वाराणसी 8 अगस्त :34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के तत्वाधान में बीएचयू परिसर तरणताल में प्रचलित पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रोमांच भरा रहा । प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाते हुए तैराकी 200 मी मिडले व्यक्तिगत में 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के रिषभ पाठक ने प्रथम, 100 मी बटरफ्लाई में 34वीं वाहिनी के राम सुन्दर यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर ब्रेथ स्ट्रोक में चतुर्थ वाहिनी के शिवशंकर सरोज ने प्रथम, 36वीं वाहिनी के डॉ राम ने द्वितीय व 42वीं वाहिनी के चेतनारायण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी फ्री स्टाइल में 42वीं वाहिनी के सूरजकांत ने प्रथम गुलाब यादव ने द्वितीय व 34वीं वाहिनी के अभिलाष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में 34वीं वाहिनी के ऋषभ पाठक ने प्रथम, 37वीं वाहिनी के वीरेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान वह चतुर्थ वाहिनी के शिव शंकर सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाटर पोलो प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी और 48वीं वाहिनी के बीच खेले गए प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी ने जीत हासिल की जबकि 20वीं और 12वीं के बीच हुई प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी फतेहपुर में जीत हासिल की। तीसरा मैच चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज और 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें चतुर्थ वाहिनी ने जीत दर्ज की। बताते चलें इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की 10 वाहिनियों के 289 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान आयोजित सचिव/ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, पंकज कुमार पांडेय आईपीएस द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा। प्रतियोगिता के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल दुबे, सीसी बृजेश राय, सीसी बदन यादव वाहिनी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल सिंह समेत समस्त प्रतिभागीगण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।