पूर्वांचल

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी 13 मई :मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ बजट की मांग के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव को बिजनेस प्लान 2025-26 में शामिल करने तथा स्वीकृत कराने हेतु स्वीकृत प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।

उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को उद्यमियों के साथ बैठकर इसके उचित निष्कर्ष निकालने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की संबंधित बिन्दु का उचित समाधान सुनिश्चित हो सके।

सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) जौनपुर में नये सबस्टेशन की स्थापना तथा क्षमता वृद्धि हेतु चीफ इंजीनियर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को मौके पर जाकर देखने तथा अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में पटनवां से सिंधिताली मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी के साथ बैठक में नहीं आने पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा से कड़ी नाराजगी जताते हुए आगे से पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता तथा स्वीकृति के अनुसार कार्य होना सुनिश्चित करेंगे।

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आवास-विकास द्वारा फायर स्टेशन की स्थापना की प्रगति के संदर्भ में अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि अब तक 46% कार्य हुआ है तथा कार्य को मार्च 2025 में पूरा होना था जिसपर पर मंडलायुक्त ने सख्ती दिखाते हुए कार्य को सितंबर 2025 तक हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने को निर्देशित किया तथा अग्निशमन को लगातार कार्य की गुणवत्ता जाँचने हेतु मौका मुआयना करने को कहा।

प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में बताया गया कि वाराणसी में 19 तथा चंदौली में 51 भट्ठा को बंद किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र प्रेषित करने को कहा जिससे की पुलिस तथा प्रशासन के सहयोग से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके। मंडलायुक्त अवैध भट्ठा संचालन पर संबंधित तहसील के एसडीएम की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी प्रक्रिया सरलीकरण हेतु सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा।

खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाअंतर्गत पूंजीगत अनुदान प्राप्त न होने के संबंध में विभाग को पॉलिसी के संदर्भ में मार्गदर्शन मांगने को निर्देशित किया गया।

उद्यमियों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल को सरल एवं प्रभावी बनाये जाने के संदर्भ में भी बात रखी गयी।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जोनल, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल वाराणसी की मध्यस्थता एवं सुलह हेतु सूचीबद्ध विभिन्न संदर्भों को भी रखा गया जिसमें अजय आयरन बनाम नारायण कृषि उद्योग में अवार्ड करने को कहा गया। ग्रीन पैक एलएलपी, वाराणसी बनाम अंबे पेपर, बिहार के मामले में स्थानीय अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराने तथा महादेव पेपर, बलिया के मामले में लगातार बैठक से नदारद रहने पर अवार्ड किया गया। युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम एग्रो कृषक सेवा केंद्र, आजमगढ़ तथा हाजी उस्मान गनी बनाम पुष्पक साड़ी, पुणे महाराष्ट्र के मामले में अवार्ड करने की सहमति दी गयी। ब्राई प्लास्ट प्रा0 लिमिटेड बनाम अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रयागराज के मामले में लंबित कुछ धनराशि हेतु पुनः परीक्षण करने हेतु लंबित किया गया। युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम प्रदीप खाद एवं बीज भंडार कौशांबी में अवार्ड करने को सहमति बनी। कमला प्रेस, वाराणसी बनाम सार्क मल्टीमीडिया, वाराणसी के लंबित भुगतान हेतु दोनों पक्षों के दावों हेतु आर्बिट्रेशन को कहा गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *