पूर्वांचल

मंडलायुक्त ने वाराणसी की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कहा- परियोजनाओं को मैनपावर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

वाराणसी 17 मई मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में वाराणसी की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति, उनकी सफलता और चुनौतियों पर चर्चा हुई जिसमें:

योजना की स्थिति: किन परियोजनाओं में प्रगति हो रही है और किन्हें अभी काम करने की आवश्यकता है।

समयसीमा और बजट: क्या परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं और बजट में कोई व्यवधान तो नहीं है।

समस्याएं और समाधान: कार्यों में जो समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान के लिए कौन से कदम उठाए जा रहे हैं।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं में अनावश्यक लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को मैनपावर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के लिये नामांकित नोडल अधिकारी लगातार परियोजनाओं पर नजर रखें अन्यथा नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मंडलायुक्त ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बैठक में परियोजनाओं की पूरी जानकारी के साथ ही उपस्थित होना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने पर संबंधित के खिलाफ पत्र प्रेषित करने को निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त द्वारा जिले की सभी छह निर्माणाधीन सड़कों के साथ निफ्ट के कैंपस, जाल्हूपुर में दिव्यांगों के लिए बन रहे आवासीय विद्यालय समेत सारनाथ से रिंग रोड को जोड़ने वाली एलिवेटेड सड़क तथा पांडेयपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज जिसके लिये एसडीएम सदर को लगातार देखने को निर्देशित किया। यूपीपीसीएल को चंद्रावती घाट के कार्यों को बरसात से पहले हर हाल में पूरा कराने को निर्देशित किया। पीडब्ल्यूडी सीडी-1 को चार लेन वाराणसी-भदोही चौड़ीकरण के कार्यों को अगले बीस दिन में पूरा कराने को निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने रेलवे के अधिकारियों को अन्धारापुल तथा चौकाघाट पर लगातार लगने वाले जाम के निदान हेतु चौड़ीकरण के संबंध में सर्वे कराने को कहा।

समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर सिंह, लोकनिर्माण, सेतु निगम, संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रेलवे व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *