मंत्री अनिल राजभर ने 29 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
वाराणसी 5 सितंबर :उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को सलारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 8.30 करोड़ रुपए की लागत से कुल 29 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यह सभी कार्य शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग के द्वारा कराया जाना है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाईं संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराए।
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर करने का वर्तमान सरकार बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पहले कार्य शुरू होता था, किंतु उसके अंत का कोई पता ही नहीं होता था। लेकिन वर्तमान योगी सरकार में विकास कार्य शुरू होता है और निर्धारित समय से उसे पूर्ण भी करा दिया जा रहा है।