मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र* नरपतपुर का किया निरीक्षण,अपने सांसद निधि से एक्स-रे मशीन दी

वाराणसी01जुलाई केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज गुरुवार को चिरईगांव ब्लॉक के सीएचसी नरपतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सीएचसी की चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ अन्य कार्यों व सुविधाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह को निर्देशित किया। उन्होने आश्वासन दिया कि सीएचसी नरपतपुर में सांसद निधि से एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी। जिससे क्षेत्रवासियों को इसके लिये दूर न जाना पड़े और उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं यहीं पर प्राप्त हो सके। सीएचसी पर ही 30 बेड की और व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य मानव संसाधन की कमी पूरा किया जाएगा। उन्होने निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर के लिंक रोड को सुदृढ़ीकरण किया जाए, ताकि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी ना होने पाए, साथ ही उन्होंने इसमें साइनेज भी लगाए जाएँ।