एक झलक

महाकुंभ में लगेगा सितारों का मेला, अमिताभ-एश्वर्य और रणबीर कपूर समेत ये हस्तियां संगम में लगाएंगी डुबकी

प्रयागराज 12 जनवरी :महाकुंभ 2025: 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है, इस बार ये मेला और भी भव्य और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ होने वाला है। बड़े-बड़े उद्योगपति, राजनेता समेत मनोरंजन जगत के बड़े-बड़े सितारे भी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचने वाले हैं। इनमें रणबीर कपूर,समेत कई नाम शामिल हैं। इनके अलावा हमारे देश के जाने माने सिंगर भी इसका हिस्सा होने वाले हैं।

जानें कौन-कौन होगा शामिल?

तमाम फिल्मी हस्तियों के अलावा इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री, भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद है। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह का नाम शामिल है।

महाकुंभ में गायकों का संगम

महाकुंभ में परफॉर्म करने के लिए कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। शंकर महादेवन, मोहित चौहान, हरिहरण, शान मुखर्जी, मालिनी अवस्थी समेत कई गायक इस बड़े इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। दरअसल 16 जनवरी से 24 फरवरी अलग-अलग दिन इन कलाकारों की प्रस्तुति चलेगी। पहले दिन शंकर महादेवन परफॉर्म करने वाले हैं और आखिरी दिन मोहित चौहान अपनी आवाज से समा बांधेंगे। इनके अलावा कैलाश खेर, शान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी जैसे कई प्रसिद्ध कलाकार इस महाकुंभ को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले हैं।

इन सभी बड़ी हस्तियों के ठहरने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं। हालांकि सेलेब्स कब-कब महाकुंभ के लिए पहुंचने वाले हैं, सुरक्षा कारणों से उन तारीखों को गुप्त रखा गया है।

इस मेले की बात करें तो कुंभ मेला हर 4 साल में, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में और महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। पिछला महाकुंभ मेला सा 2013 में हुआ था। इसके बाद 2019 में अर्ध कुंभ मेला हुआ था। अब साल 2025 में महाकुंभ मेला होने जा रहा है और इसमें भारत के हर कोने से लोग आने वाले हैं।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *