युवा मंच का 32वा दायित्व ग्रहण समारोह में समाज के महत्वपूर्ण लोगो मौजूदगी कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
वाराणसी 27जून2021; मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी शाखा सत्र 2021-22 के लिए सभी पदाधिकारियों का 32वा दायित्व ग्रहण समारोह दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में कोविड-19 का उल्लंघन भी जोरदार तरीके से देखा गया यहां अधिकांश लोग न सोशल डिस्टेंस का पालन किया ना चेहरे पर मास्क लगाएं क्योंकि इनको कोई आला अधिकारी से मानो डर ही नहीं ।समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी वह त्रिदेव मंदिर के अध्यक्ष भरत सराफ विशिष्ट अतिथि राधे गोविंद केजरीवाल युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, अंजना शर्मा, सुरेश तुलस्यान,अनुप सराफ, अनिल भावसिका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष प्रतीक गनेरीवाल ने अपना उद्बोधन दिया, कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान महेश चौधरी, पंकज तोदी,अजय खेमका, चंद प्रकाश चिरानिया, आशीष अग्रवाल सीए,आलोक पोद्दार,यदुदेव अग्रवाल, श्याम मनोहर लोहिया, ने माल्यार्पण अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल उपाध्यक्ष स्मिता लोहिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जालान को मन्दिर में तीनों विग्रह राणी सती सालासर हनुमान जी खाटूश्यामजी के समक्ष अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई , अध्यक्ष मनोज जालान ने अपने पदाधिकारियों को सचिव रवि खेमका, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश जालान, उपाध्यक्ष विजय खेमका,उप सचिव विकास शर्मा प्रचार मंत्री अशीष अग्रवाल के साथ 18कार्यकारिणी सदस्यो को शपथ पत्र के साथ दायित्व ग्रहण कराया, संचालन कृष्ण कुमार काबरा ने किया, धन्यवाद प्रकाश आनन्द स्वरूप अग्रवाल ने किया। मुख्य रूप से पवन अग्रवाल एमपी,अनील सराफ,आकाश मोदी,रूपेश सिन्थोलिया, मयंक झुनझुनवाला आशीष अग्रवाल सीए, संतोष बाजोरिया, आलोक बोहरा, रवि शर्मा, उमंग दारुका, अमित लोहिया ,अभिनव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित कुमार गौतम , नरेश रूंगटा प्रतीक केडिया, दिलीप बजाज आदि लोग उपस्थित थे।