यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय पहुंचे वाराणसी सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत
वाराणसी 2 सितम्बर :आज सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय का बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों से नेता प्रतिपक्ष ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की।
आज सुबह नेता प्रतिपक्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया और ललिता घाट व मणिकर्णिका घाट का भ्रमण किया और उसके पौराणिक मान्यताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की एवं उनका हाल-चाल लिया इसके पश्चात चौकाघाट जेल रोड स्थित महाश्वेता अस्पताल जाकर वीएस पांडेय से मुलाकात की इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित पूर्वांचल नेत्रालय के डायरेक्टर बृजेश पांडेय से मुलाकात की। इसके पश्चात तुलसी निकेतन स्कूल के प्रबंधक अनुराग यादव निशु के आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात किये।
दोपहर 1:00 बजे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप मौर्य के घर तड़िया, चकबिही सारनाथ जाकर उनके पिता स्व० तेजू लाल मौर्य को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे लंका स्थित एक कैफे में प्रेस वार्ता किये उसके बाद बीएचयू के प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह के आवास पर मुलाकात कर सड़क मार्ग द्वारा जौनपुर सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ चले गये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, किशन दीक्षित, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, अखिलेश मिश्रा, डॉ० ओ. पी. सिंह, सत्य प्रकाश सोनकर सोनू, डॉ० उमाशंकर यादव, जैन कुशवाहा, मनीष राय, सुजीत पाण्डेय शमशेर, अवनीश सिंह मुन्ना, अखिलेश यादव, अनुराग यादव निशु, राकेश मौर्या, राहुल सिंह, शुभम यादव, मनोज यादव, राहुल सोनकर, रोशन यादव, राहुल मौर्या, मयंक यादव, इरशाद अहमद, मनोज मौर्या, दिलीप मौर्या व रिंकू मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।