राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर्स संगठन उ. प्र. अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का विरोध प्रदशर्न, प्रतीक अनशन जारी

वाराणसी21सितंबर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर्स संगठन उ. प्र.द्वरा प्रदेश भर के सभी क्षेत्रीय मुख्यालय एवं विद्युत परियोजना मुख्यालयों पर समस्त जूनियर इंजीनियर्स / प्रो० अभियन्ता (पाली ड्यूटी को छोड़कर) का 48 घण्टे का अनवरत क्रमिक अनशन उपवास रहेगा जारी |
वाराणसी क्षेत्र के अन्तर्गत चारों जनपदों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली एवं जौनपुर जनपद के समस्त अवर अभियन्ता / प्रोन्नत अभियन्ताओं द्वारा आज शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा संगठन के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं में बनी सहमतियों का पालन न किये जाने के विरोध स्वरूप आज दिनांक 21सितंबर से मुख्य अभियन्ता कार्यालय वाराणसी क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित प्रांगण में 48 घंटे का क्रमिक अनशन की शुरुआत की। सभा को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय पर्यवेक्षक ई० अवधेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि जूनियर इंजीनियर संवर्ग की लम्बित मांगो यथा ग्रेड-पे 4800 विलोपन, एसीपी, वरिष्ठता अधिष्ठान सम्बन्धित समस्याओं एवं विभाग की बदल रही कार्यप्रणाली के अनुसार आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के अभाव में दिन प्रतिदिन व्यवस्था दोष के कारण संवर्ग के सदस्यों के ऊपर हो रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों का संगठन का हर एक सदस्य पुरजोर विरोध करने हेतु दृढ़संकल्पित हैं और प्रबंधतन्त्र से अनुरोध है कि संगठन के मांग पत्र पर तत्काल निर्णय लेते हुये न्यायपरक आदेश जारी किये जाये।
अनशन कार्यक्रम में ई० राजेश यादव, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, संजय कुशवाहा, निर्मिक भारती, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष, उपेन्द्र कुमार, दीपक अग्रवाल, गुलाब, भरत कुमार बिन्द, रवि चौरसिया, ललित इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये | अध्यक्षता सर्वेश शुक्ला एवं संचालन स्नेश सेठ ने किया ।