राफेल पर नींबू-मिर्ची लटकाने वाले अजय राय की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस अध्यक्ष खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी 8 मई :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. राफेल में नींबू-मिर्ची लटकाने को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने उनके खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने अजय राय के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दोषी करार होने पर अजय राय को 2 साल की सजा या जुर्माना लगाया जा सकता है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाते हुए कहा था कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. आज आप राफेल लेकर आए हैं, लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है. वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? उनका यही वीडियो पाकिस्तान में जमकर वायरल हो रहा है.
उसके बाद पाकिस्तानी ARY न्यूज ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान को हेडलाइन बनाते हुए कहा कि राफेल पर नींबू-मिर्ची बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है. भारतीय सियासतदान मोदी सरकार की तोहम परस्ती का जमकर मजाक उड़ा रहे है. अजय राय के बयान का हवाला देते हुए न्यूज एंकर ने कहा कि पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी बड़ी बातें कर रही है.