राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ का क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में हुआ शुभारंभ
कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी, वाराणसी क्षेत्र ने वैश्विक स्तर की सुविधाएँ प्रदान करने का दिया आश्वासन

वाराणसी 7 अक्टूबर :कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी, वाराणसी क्षेत्र ने क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ का शुभारंभ किया। गौरतलब हो कि दिनांक 7 से 11 अक्तूबर तक पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में, आज क्षेत्रीय कार्यालय में ‘मेल और पार्सल दिवस’ पर ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल विनोद ने कहा कि भारतीय डाक दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है तथा यह शहर से लेकर गांव के दूर-दराज इलाकों तक समान रूप से निरंतर अपनी सेवाओं को पहुंचा रहा है। आज यह सिर्फ चिट्ठी-पत्री और मनी ऑर्डर तक ही सीमित नहीं है बल्कि सेविंग बैंक, इंश्योरेंस, आधार, पासपोर्ट, पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र आदि सेवाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि के साथ दरवाजे तक पहुंचा रहा है। ग्राहक गोष्ठी में वाराणसी के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख तथा ग्राहक शामिल हुए तथा डाक विभाग की सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
डाकघर निर्यात केंद्र की सुविधाओं के बारे में बताते हुए कर्नल विनोद ने बताया कि डाक विभाग नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए डाकघर निर्यात केंद्रों से विदेशों में डाक, पार्सल आदि को भेजना आसान तथा पारदर्शी बना रहा है।
स्कूली बच्चों के साथ डाक बुकिंग और वितरण से संबंधित विजिट करायी गई तथा क्विज का भी आयोजन किया गयाI जिसमें केंद्रीय विद्यालय और बालाजी पब्लिक स्कूल, वाराणसी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाI क्विज के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कराया गया I
इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रथम भोला साह, सहायक निदेशक द्वितीय एम.एम. हुसैन, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा, विवेक, आनंद प्रधान तथा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे|