पूर्वांचल
रोटरी क्लब वाराणसी गंगा बाढ़ राहत शिविर के लिए एनडी आरएफ राहत सामग्री दिया

वाराणसी17अगस्त:बाढ़ पीड़ितों के लिए रोटरी क्लब वाराणसी गंगा लगातार सहयोग करने के क्रम आज एनडीआरएफ ने मिनरल वाटर के लिए जरूरत बतायी गयी, उन्होंने बताया प्रतिदिन 2000 बोतल मिनरल वाटर लगने हैं, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा डॉ ए के कौशिक,पापुलर हॉस्पिटल के सहयोग से आज 2000 बोतल पानी की 1 लीटर की एनडीआरएफ के ऑफिस, चौकाघाट में दोपहर प्रदान की
आज ही पॉपुलर हॉस्पिटल के सहयोग से बाढ़ में फंसे घरों को राशन की पूरी किट, मारुति नगर, सामने घाट क्षेत्र में रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा 200 घरों को एनडीआरएफ की टीम के साथ प्रदान की गई । बाढ़ राहत शिविर में पॉपुलर हॉस्पिटल की टीम एवं रोटरी क्लब से दीपक अग्रवाल, मंडल सचिव, रवि जायसवाल, असिस्टेंट गवर्नर, अरविंद जैन, अध्यक्ष, अनिल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।