रोटरी सद्द्भावना दिवस पर 102 यूनिट्स हुआ रक्तदान
सर्वधिक रक्तदान करने वाले 4 क्लब रोटरी बनारस, रोटरी ग्रेटर, रोटरी नार्थ और रोटरी उदय को किया गया सम्मानित
वाराणसी1जुलाई; रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन तथा के आर के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई को रोटरी के 12 क्लब्स मिलकर 102 यूनिट्स रक्तदान किया है। इसमे दो कपल डोनेशन, 2 युगल डोनेशन माँ बेटी और पिता पुत्र ने दिया है। आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग के आह्वान आज सद्द्भावना दिवस के रूप में मनाया गया । इसके अंतर्गत वाराणसी के 12 क्लब्स रोटरी ईस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल, रोटरी नार्थ के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित गुप्ता, रोटरी साउथ के अध्यक्ष आर पण्डेय, रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, रोटरी बनारस के अध्यक्ष के के गुप्ता, रोटरी काशी के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश जायसवाल, रोटरी वृंदा की अध्यक्ष मीना सिंह , रोटरी सारनाथ के अध्यक्ष गौतम स्वरूप, रोटरी उदय के अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी, रोटरी गंगा के अध्यक्ष अरविंद जैन, रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश बजाज तथा रोटरी कबीर के अध्यक्ष अमर चंद अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के BHU ट्रामा सेंटर के सभागार में रक्तदान किया। साथ ही रोटरी ग्रेटर और बनारस क्लब प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कचहरी स्थित बनारस क्लब के प्रांगण में 28 यूनिट रक्तदान किया गया। BHU ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर सन्दीप सिंह, आशुतोष सिंह, रजनी गुप्ता तथा अंपायर सी के गांगुली और अमित उपाध्याय,
दीपक अग्रवाल, राजीव पण्डेय, रचना जैन, संजय जायसवाल, प्रशांत नागर, देवेन्द्र गोयल, सभी डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी के सहयोग से यह मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।