लायंस एवं पीएनयू द्वारा स्वच्छता जागरूकता महारैली का आयोजन
वाराणसी2अक्टूबर:महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर लायन्स क्लब्स इंटरनॅशनल के वार्षिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत तथा प्रभु नारायण सिंह यूनियन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सामान्य जन में स्वच्छता के प्रति जागृति बनाये रखने के लिए दोपहिया वाहन रैली निकाली गई।
वाराणसी की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने सामाजिक सेवा को तत्पर दोनों संस्थाओं के अभियान को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने जनता में जागरूकता बनाए रखने की सोच को सराहा। अभी कल ही भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत -2 अभियान की शुरुआत की है ।
रैली का नेतृत्व लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पण्ड्या , लायन दीपक अग्रवाल प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं पूर्व गवर्नर, और पी एन यू क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा कर रहे थे। दोपहिया पर दोनों क्लबों के सदस्य प्रेरणास्पद विभिन्न नारे लिखे पट्ट लेकर थे। रैली में 500 दोपहिया वाहन उसके साथ पीछे बैठे उनकी सदस्याए स्वच्छता अभियान का प्ले कार्ड लेकर चल रही थी। रैली मलदहिया, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर होते हुए पी एन यू क्लब के प्रांगण में समाप्त हुई।
समापन स्थल पर सभी उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, और आवाह्नन किया कि हम सबको एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य पालन के लिए स्वच्छता को जीवन का आवश्यक अंग बनाना होगा तभी हम भारत और विशेष रूप से वाराणसी की विशिष्ट पहचान स्थापित कर सकेंगे।
आयोजन की जिम्मेदारी बलबीर सिंह बग्गा, भानु वाधवानी, विकास दुबे,अनुज डीडवानिया, विनय सिंह, सुधीर भल्ला, बीपी श्रीवास्तव, ऋषि जयसवाल इत्यादि ने कुशलता पूर्वक निभाई। समस्त कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं संयोजक लायन दीपक अग्रवाल पूर्व गवर्नर द्वारा किया गया।