वर्ल्ड कप फाइनल: मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक

अहमदाबाद19 नवम्बर :भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज (19 नवंबर) का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 81 रनों पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को आगे बढ़ाया. मगर इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.
दरअसल, यह दर्शक फिलिस्तीन समर्थक था. उसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था. यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ. इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया.