वाराणसी एयरपोर्ट पर रनवे के नीचे बनेगी टनल, 440 करोड़ से होगा रनवे का विस्तार

वाराणसी 12फरवरी :लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टनल निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होगा। इस परियोजना के तहत रनवे के नीचे से गुजरने वाली टनल बनाई जाएगी, जिस पर विमान उड़ान भरेंगे। इस निर्माण कार्य और रनवे विस्तार को लेकर वाराणसी विमानतल और एनएचएआई अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें टनल निर्माण अनुबंध पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
एयरपोर्ट पर 450 मीटर टनल की लंबाई होगी। इसके अंदर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। पूरे टनल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी एनएचएआई के कर्मचारी और पुलिसकर्मी करेंगे। टनल के बीच से गुजरने वाले हाईवे की लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर होगी। इस परियोजना पर करीब 440 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि रनवे विस्तार की अनुमानित लागत 550 करोड़ रुपये होगी।
इस परियोजना में रनवे की लंबाई 4,700 मीटर तक बढ़ाने के साथ-साथ एप्रन विस्तार, समांतर टैक्सी ट्रैक, लिंक ट्रैक और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (कैट-III अप्रोच लाइटिंग सिस्टम) को भी शामिल किया गया है। इससे एयरपोर्ट पर बड़े विमानों की लैंडिंग और उड़ान की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे वाराणसी का हवाई यातायात बेहतर होगा। बैठक में महाप्रबंधक परियोजना राजीव कुलश्रेष्ठ, एनएचएआई के प्रवीण कुमार कटियार, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, अभियंता सिविल उप महाप्रबंधक वीके पांडेय, वित्त उप महाप्रबंधक अनिल दहिया और प्रबंधक तकनीकी कुमार चित्रांश मौजूद रहे।