वाराणसी: कुएं में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

वाराणसी 16 दिसंबर :जैतपुरा थानांतर्गत औसानगंज-राजापुरा मार्ग पर मान के बाग के सामने स्थित गहरे कुएं में शनिवार की सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय नागरिकों की शव की सूचना पर भीड़ लग गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालने की कवायद में जुटी हुई है। स्थानीय लोग इसी पुराने कुएं पर नहाते हैं। नहाते समय उनकी बाल्टी किसी चीज में फंसी तो टार्च जलाने पर कुएं में शव दिखाई दिया।
कुएं में जाकर फंसी बाल्टी, तो दिखा शव
स्थानीय निवासी वकील अंसारी ने बताया कि मान की बाग के सामने प्राचीन राजापुरा कुआं है। इस कुएं पर स्थानीय लोग रोजाना नहाने आते हैं। शनिवार को भी लोग इस कुएं पर नहा रहे थे। बार-बार उनकी बाल्टी इस अंधेरे कुएं में किसी चीज से टकरा रही थी पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लोग नहाकर आपस लौट गए। सुबह 8 बजे एक व्यक्ति कुएं पर नहाने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने कुएं में बाल्टी लटकाई तो वो किसी चीज में फंस गई और बाहर नहीं आ रही थी, जिसपर उन्होंने घर से टार्च मंगाई और टार्च मंगवाकर जब कुएं में देखा गया तो कुएं में एक लाश उतराई हुई थी।
पुलिस कर रही निकालने की कवायद
शव की सूचना पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर फायरकर्मियों को बुलाया है और शव को निकलने की कवायद में जुट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो 22 साल पहले भी इस कुएं में एक महिला ने कूदकर जान दे दी थी।