ताज़ातरीन
वाराणसी के जिलाधिकारी नेआईएमए ब्लड बैंक की जांच24 घन्टे में करते हुए इसको चालू करने के दिए निर्देश

वाराणसी30जुलाई:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के ड्रग इंस्पेक्टर को IMA ब्लड बैंक की जांच 24 घंटे में पूरी करते हुए ब्लड बैंक की वाराणसी के लिए अहमियत देखते हुए इसको चालू कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रकरण में जो भी अनियमितता प्रकाश में आई है उसे ठीक कराने और सही रिकॉर्ड कीपिंग की जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी को देने के लिए निर्देशित किया है ताकि भविष्य में गलती न हो।
जिन कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी द्वारा गैर कानूनी कार्य किया गया है उस पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। साथ ही ऐसे कर्मचारियों को वहाँ से बर्खास्त कराने के भी निर्देश दिए हैं।