पूर्वांचल
वाराणसी के महापौर के नेतृत्व में दूसरे दिन भी चला महासफाई अभियान
वाराणसी 19 सितंबर :महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तीसरे दिन वाराणसी नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे महास्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर के खजुरी वार्ड में स्थित पाण्डेयपुर चौराहे पर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता दी तथा स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान जगदीश त्रिपाठी(महानगर महामंत्री, भाजपा), विजय यादव बल्लू , पार्षद मदन मोहन दुबे, अजीत सिंह, सतीश गुप्ता के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार निगम के सभी आला अधिकारी अपने अपने आवंटित वार्डों में उपस्थित होकर स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत सफाई अभियान में भाग लिया गया।