वाराणसी के सारनाथ से जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,महाकुंभ में नोट खपाने की साजिश
वाराणसी 20 नवंबर :उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नकली नोटों के साथ दो तस्कर खिलाफ एक्शन लिया है।दोनो आरोपियों को 500 रुपये के 1.97 लाख की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करो द्वारा महाकुंभ में इन जाली नोटों को खपाने की तैयारी थी। पकड़े गए आरोपी बिहार के वैशाली के जिले के नारीकला निवासी मो. सुलेमान अंसारी (67) और फतेहाबाद (सदर) निवासी इदरीश हैं। मो. सुलेमान इनका सरगना बताया जा रहा है। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले जाकिर से जाली नोट लेते थे।
एटीएस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जाकिर जाली नोट बांग्लादेश से मंगाता है। इस प्रकार जाली नोट मामले में बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। बांग्लादेश से जाली नोट मंगाकर जाकिर मालदा में ही सुलेमान और इदरीश को देता था। वे दोनों ट्रेन से वाराणसी और अन्य शहरों में जाली नोट ले जाकर सप्लाई करते थे। एटीएस की पूछताछ में बांग्लादेश के तस्कर को भी चिह्नित किया गया है। उसके जरिए सीमा पार से जाली नोट की खेप पहुंचती है। सारनाथ थाने पर दोनों आरोपियों से देर रात तक एटीएस के साथ ही पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे थे।