वाराणसी में विद्युत कर्मियों ने मनाया पेशनर्स दिवस
वाराणसी 17 दिसंबर :राज्य व्यापी पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आज रविवार को सिगरा स्थित विद्युत पेशनर्स कार्यालय पर पेंशनर्स की पेंशन स्वीकृत मेडिकल रिबर्समेन्ट तथा अन्य समस्त समस्याओं का समाधान के लिए प्रति माह जोन स्तर पर वर्चुवल मीटिंग के माध्यम से किया जायेगा। उक्त आशय की घोषणा मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र प्रथम श्री ए०पी०शुक्ला ने किया। बैठक की अध्यक्षता इं० ए०के० सिंह तथा संचालन महामंत्री श्री अतिन गांगुली ने किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 24 दिसम्बर को सिगरा स्थित कार्यालय पर विद्युत पेंशनर की समस्याओं की समाधान के लिए सेमिनार आयोजित किया जायेगा।
बैठक में सर्वश्री मुकेश धर द्विवेदी मुख्य अभियन्ता द्वितीय वाराणसी क्षेत्र इं० विजय राज सिंह अधीक्षण अभियन्ता, श्री अजय कुमार गोस्वामी अधिषासी अभियन्ता के अतिरिक्त सर्वश्री आर०के०वाही, आयोध्या प्रसाद शुक्ला, इं० जे०एन दूबे, इं० बी०एन० राय, कुलदीप, अमित मौर्या, ज्ञानेन्द्र सिंह, के०एम० श्रीवास्तवा, अमरनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।