पूर्वांचल

वाराणासी दौरे पर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह:देश की बेटिया खूब आगे बढ़े, तरक्की करें और देश का नाम करे रोशन 

वाराणसी 5 सितंबर:उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और कैंट पुलिस थाना का औचक निरीक्षण कर कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा

प्रभारी मंत्री सबसे पहले कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर का निरीक्षण करने पहुँचे।कक्षा प्रवेश द्वार पर बालिकाओं ने मंत्री जी तिलक लगाकर अभिवादन किया। मंत्री ने बालिकाओं से, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के सीएम और जिले के सांसद कौन है, के नाम पूछे। बालिकाओं ने सभी के नाम बताये। फिर मंत्री जी ने बालिकाओं से सुबह जागने का समय व दिन भर की दिनचर्या, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के समय की जानकारी ली। बालिकाओं ने बताया कि सुबह चार बजे जागने के बाद फ्रेश होकर योगा करती हैं और ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तय समय और मेनू के अनुसार मिलता है।
मंत्री जी ने कक्षा में संचालित डिजिटल बोर्ड का कैसे इस्तेमाल होता है, बालिकाओं से जानना चाहा तो एक बालिका मैथ के वर्गमूल की टॉपिक वाली क्लास डिजिटल बोर्ड द्वारा पढ़ाकर मंत्री को दिखाया। इसके बाद उन्होंने बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा की ऑनलाइन कोचिंग के लिए संचालित कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षिकाओं को बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिया। सीडीओ हिमांशु नगपाल और बीएसए द्वारा विद्यालय की आधुनिक संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मंत्री ने सभी बालिकाओं को चॉकलेट भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि देश की बेटिया खूब आगे बढ़े, तरक्की करें और देश का नाम रोशन करें।

प्रभारी मंत्री ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

पं.दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री जी औषधि भंडार कक्ष में जाकर स्टोरकीपर/फार्माशिष्ट से दवाओं की उपलब्धता रजिस्टर चेक किया। इसके अलावा उन्होंने दवाओं के माँग और पूर्ति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने सीएमएस को दवाओं के स्टॉक रजिस्टर मैंटेन करने और औषधि कक्ष के बाहर दवाओं के स्टॉक चार्ट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआरपी प्रिंट दवाएँ मिलने पर सीएमएस को फटकार लगाई और जाँच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने अस्पताल की सभी खामियों की जाँच के लिए एसीएम को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल आये कुछ तीमारदारों से बातचीत कर वहाँ संचालित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और पूछा कि दवा अंदर से मिल जाती है न। कुछ तीमारदारों ने कहा कि दवाई अस्पताल में मिल जाती है, तो कुछ ने कहा कि डॉक्टर बाहर की दवायें लिखते हैं। इस पर मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश सीएमएस को दिए। इसके अलावा उन्होंने ओपीडी कक्ष,बाल रोग और चर्म रोग विशेषज्ञ व फिसिशियन कक्ष में जाकर डॉक्टरों से बातचीत किया और मरीजों को बेहतर सेवाएँ देने के निर्देश दिए।

थाना-कैंट का किया निरीक्षण

कैंट थाने के निरीक्षण में उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, साइबर क्राइम सेल, सीसीटीनएस कार्यालय और एफआईआर कक्षों में तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से मंत्री ने पिछले तीन/छ महीने में कितने महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू किया गया है तथा कितने मामले आये और कितने का निस्तारण हुआ। उन्होंने बताया कि दो-तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया था। अभी कोई मामला पेंडिंग नहीं है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अधिकतर मामले घरेलू, जमीन कब्जा और पारिवारिक है, जिनका निस्तारण कराया जाता है।

साइबर क्राइम सेल में तैनात कर्मी बेहतर कार्य कर शिकायतों का तय समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करायें

इसके बाद मंत्री ने साइबर क्राइम सेल में जाकर दो महीने में प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। बताया गया कि कुल पच्चीस मामले आये, जिसमें से दस का निस्तारण कराया गया और पंद्रह में मुक़दमे दर्ज हुए। इस पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम सेल में तैनात कर्मी बेहतर कार्य कर शिकायतों का तय समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करायें।आईजीआरएस सेल में जाकर उन्होंने शिकायत रजिस्टर चेक किया और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना सीसीटीवी कैमरे से लैश है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के लिए तैनात बीट पुलिसकर्मियों के विवरण चार्ट को भी दिखाया। मंत्री ने कहा कि थाने में रजिस्टर्ड विभिन्न केसों की विवेचक पूरी निष्पक्षता के साथ विवेचना कर सही व्यक्ति को न्याय दिलाए।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के साथ औचक निरीक्षण में विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पवन सिंह, नवरतन राठी सहित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *