विद्युत पेन्शनर्स परिषद वाराणसी के तत्वावधान कल मेडिकल कैम्प का आयोजन

वाराणसी15 जून:विद्युत पेन्शनर्स परिषद के महासचिव अतिन गांगुली ने सभी पेन्शनर्स बन्धुओ को सूचित करते हुए कहा है कि विगत मासिक आम सभा में विद्युत पेन्शनर्स परिषद ,वाराणसी के तत्वावधान में दिनांक 16/06/2025 (सोमवार) को 11बजे से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन सिगरा स्थित पेन्शनर्स कक्ष में होना निश्चित हुआ है। जिसमें सभी पेन्शनर्स बन्धुओ का निःशुल्क आंख का सभी परिक्षण साथ में ब्लड प्रेशर एवं ब्लड सूगर की जांच भी होगा।इस शिविर में बनारस के जाने माने आंख केA.S.G अस्पताल द्वारा सभी जांच किया जायगा। इस जांच के पश्चात यदी आंख की और भी गहन जांच की आवश्यकता पड़ी तो उनका यह जांच भी A.S.G.अस्पताल में निःशुल्क किया जायगा।अतः आप सभी से अनुरोध है कि निर्धारित दिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं,जिसमे आपको सभी जांचो का लगभग 2000 रु0 का लाभ प्राप्त होगा।