विद्युत विभाग:अधिशाषी अभियंता की विजलेंस जांच:विभिन्न जनपदों में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप
वाराणासी 25 सितंबर:पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अधिशासी अभियन्ता पर अपनी विभिन्न जिलों में तैनाती के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपो की विजलेंस ने जांच शुरू की।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के वितरण मंडल – मछलीशहर, जौनपुर में तैनात अधिशासी अभियंता रामसनेही के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजलेंस की जाँच के साथ ही कई मामलों में विवादों के चलते विभागीय जांच भी की जा रही है। एक बार इसी के चलते निलंबित भी हो चुके हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजलेंस विभाग ने सहायक महानिरीक्षक,निबंधन को पत्र लिखकर रामसनेही और उसके परिजनों द्वारा क्रय विक्रय की गई संपत्ति का ब्योरा मांगा है।सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने सभी सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि अपने-अपने निबंधन कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन कर तत्काल रिपोर्ट दें जिससे सूचना विजलेंस विभाग को भेजी जा सके।
अधिशासी अभियंता रामसनेही पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे। फतेहपुर में तैनाती के दौरान उपभोक्ताओं ने इनकी शिकायत पूर्वांचल विधुत वितरण निगम में की, जिस पर प्रबंध निदेशक त्रिस्तरीय जांच कमेटी बनाई,कमेटी की जाँच में आरोप सही पाये जाने पर रामसनेही को निलंबित कर दिया था।
अधिशासी अभियन्ता राम सनेही पर मछलीशहर,जौनपुर में आधिक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता की अनुमति बिना 11 के०वी० लाइन को शिफ्ट करने के आरोप लगे है,जिसको लेकर विभागीय पत्राचार भी किए गए।
विजलेंस ने पावर कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र में लिखा है कि अधिशासी अभियंता राम सनेही, जो विद्युत वितरण खंड- मछलीशहर में तैनात हैं विभिन्न जनपदों में तैनाती के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है इनकी संपत्तियों की जांच की जा रही है।