विद्युत विभाग:अपनी सरकार और प्रबंधन द्वारा निजीकरण के सवाल पर भारतीय मजदूर संघ का मोर्चा खोलने का किया ऐलान
वाराणसी/कानपुर 5 दिसंबर:””””””विद्युत विभाग:मजदूर संघ ने पीसीएल प्रबंधन के निर्णय को अनुचित करार दिया:संघ ने निजीकरण के विरोध में शीर्ष प्रबंधन को दिया ज्ञापन:निजीकरण के निर्णय को बदलने का अनुरोध””””
उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ प्रदेश कर समिति की बैठक कानपुर नवीन मार्केट कानपुर बैठक में प्रमुख रूप से मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय एवं संघ रामनिवास सिंह जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद घल्डियाल प्रदेश अध्यक्ष एवं संचालन शशिकांत श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया।
संध ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत व्यवस्था को निजी गानों के हाथों सौंपने का निर्णय पीसीएल प्रबंधन के द्वारा जो लिया गया है इस पर संघ ने सर्वसम्मति से प्रबंधन के निर्णय को अनुचित करार दिया है।
संघ के महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि संध द्वारा निजीकरण के विरोध में शीर्ष प्रबंधन को ज्ञापन देकर निजीकरण संबंधी निर्णय को बदलने का अनुरोध किया जाए।
प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ निजीकरण का कभी-कभी भी पक्षधर नहीं रहा है साथी साथ उन्होंने यह भी कहा कि आउटसोर्सिंग कार्मिकों के निष्कासन के अनैतिक निर्णय पर पुनर्विचार विचार करते हुए पावर कॉरपोरेशन शीर्ष प्रबंधन रोक लगाये आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के निष्कासन कर जो दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है उसे पर तत्काल रोक लगाए।
भारतीय मजदूर संघ रेस्पॉन्सिव कारपोरेशन पर विश्वास करते हुए संघ के रीति नीति के अनुकूल लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन चलाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार जमुना सिंह, प्रसाद, विजय त्रिपाठी, विष्णु पांडे, संतोष वर्मा, वीरेंद्र सिंह, मनोज सोनकर, मनोज कुमार, भैया लाल, बलराम सेठ, सतीश सोनी, शंभू सिंह, लक्ष्मी नारायण, केस्को के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।