ताज़ातरीन
विद्युत विभाग:ऊर्जामंत्री की कड़ी कार्यवाही: 3 अधिकारियो पर निलबंन के साथ FIR:उपभोक्ता के आत्महत्या करने के मामले में कार्यवाही
वाराणसी 10 अक्टूबर:बिजली विभाग के द्वारा ग़लत बिल प्रेषित किये जाने पर उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के उपभोक्ता शुभम पुत्र महादेव द्वारा आत्मघाती कदम उठाये जाने पर विभागीय अधिकारियो की उपभोक्ता के द्वारा आत्महत्या के प्राथमिक कारणों के दृष्टिगत 3 अधिकारी को ऊर्जामंत्री ऐ०के० शर्मा ने निलंबित कर दिया।
1-सूर्योदय कुमार वर्मा, अधिषासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय उन्नाव को निलंबित किया गया।
2-रवि यादव,सहायक अभियंता, विद्युत वितरण उपखंड-बंथरा को निलंबित कर FIR दर्ज की गई।
3-आशीष सिंह, अवर अभियंता, 33/11 उपकेंद्र,अचलगंज को निलंबित कर FIR दर्ज कराई गई।
जांच के बाद आगे औऱ अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी, किसी को बख्शा नही जायेगा