विद्युत विभाग:कनेक्शन के नाम पर मांगी रिश्वत:शिकायत पर विधायक की प्रबंध निदेशक से कार्यवाही की मांग

वाराणासी 31 अगस्त: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में झटपट पोर्टल पर विद्युत कनेक्शन के आवेदन करने के बाद तमाम तरह की आपत्तियो की आड़ में उपभोक्ताओं से वसूली के खेल की कई घटनाओं में रंगेहाथों तो कई घटनाओ में वीडियो वायरल होने पर विभाग में भ्रष्टाचार के उज़ागर होने के बाद भी मनबढ़ भ्रष्टाचारी सुधरने का नाम नही ले रहे।
रिश्वत पर देंगे विभागीय नियमो के विपरीत कनेक्शन
वाराणासी के नगरीय वितरण खंड-प्रथम के अंतर्गत देवनाथ पूरा के उपभोक्ता अंजीत कुमार कसेरा ने शिकायत की उसके किरहिया स्थित प्लाट पर विद्युत कनेक्शन के आवेदन पर लाइनमैन राजकुमार मौर्य मोबाइल नंबर-9140394607 ने पोल से परिसर की दूरी 70 मीटर होने पर नियमो का हवाला देते हुए विद्युत कनेक्शन नही देने की बात कही, अवर अभियंता औऱ अधिकारी रुपये लेकर कनेक्शन पर हस्ताक्षर करेंगे के नाम से 12,000 हजार रुपया डिमांड कर, रुपये देने पर कनेक्शन देने की बात कही तो कुछ रुपये कम लेकर कनेक्शन देने की रिक्वेस्ट की तो लाइनमैन ने 10,000 से कम की मांग की औऱ कहा कि रुपिया दे दो नही तो कोई कनेक्शन नही करा पायेगा।
भाजपा विधायक ने शिकायत की पुष्टि की लाइनमैन अवर अभियंता के बगल में बैठ कर करता है दलाली
उपभोक्ता की शिकायत पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तवने शिकायत की पुष्टि करते हुए अवर अभियंता यशवंत चौहान एवं लाइनमैन राजकुमार मौर्य के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ उपभोक्ता को अविलंब कनेक्शन देने के लिए प्रबंध निदेशक को कहा।