विद्युत विभाग:कर्मचारियों के आंदोलन एवं हड़ताल की संभावना को देखते हुए पूर्वांचल डिस्कॉम प्रबंधन की तैयारी
वाराणासी 6 दिसंबर:पूर्वांचल डिस्कॉम प्रबंधन ने अपने अधीन सभी जनपदों में विद्युत आपूर्ति के सतत अनुश्रवण के लिए निदेशक (तकनीकी) के पर्यवेक्षण में अधिकारियों की तैनाती की गयी है वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखापुर एवं बरसी क्षेत्र के लिए तैनात किये गये अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने की स्थिति में सतत् अनुश्रवण कर न्यूनतम समय में आपूर्ति सामान्य करना सुनिश्चत करना होगा।
*पूर्वाचल डिस्कॉम से जुड़े वितरण के मुख्य अभियंताओं की 23 बिन्दुओं पर जारी किया गया निर्देश*
*पूर्वाचल डिस्कॉम में बढ़ाये गये सीसीटीवी कैमर*
पूर्वांचल डिस्कॉम प्रबंधन ने कर्मचारियों के संभावित विरोध को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। डिस्कॉम परिसर में सभी कैमरों को चेक कर ठीक कर लिया गया है जिससे आंदोलन के समय कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त वॉइस रिकॉर्ड करने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाने की सूचना मिल रही है।
*कर्मचारी नेताओं की खंगाली जा रही कुंडली*
पूर्वांचल डिस्कॉम में उच्च प्रबंधन के आदेश पर आज विभिन्न संगठनों के नेताओं के नाम के साथ मोबाइल नम्बर एवं तैनाती स्थल का विवरण जुटाया गया और सूची बना कर डिस्कॉम प्रबंधन को भेज दिया गया है।