विद्युत विभाग:काली सूची की कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा:बड़ा खेला
लखनऊ/वाराणासी 6 सितंबर:उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने उपभोक्ताओं के परिसरों पर मीटर लगाने का जिम्मा गोवा में स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता को लेकर काली सूची में डाली गई कंपनियों को दे दिया गया है। इससे इन कंपनियों की ओर से लगाए जा रहे मीटरों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
उपभोक्ता परिषद ने उठाए सवाल, कानूनी लड़ाई का एलान
उपभोक्ता परिषद ने इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने का एलान किया है। परिषद ने पूरे मामले की जानकारी पावर कॉरपोरेशन, निगमों के प्रबंध निदेशकों को देते हुए दागी कंपनी से मीटर न लगवाने की मांग की है। प्रदेश में करीब 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं और 27 हजाम करोड़ की लागत से स्मार्ट मीट लगने हैं पर लग रहे है 720 करोड़ में।
उपभोक्ताओं के हितों से न हो खिलवाड़
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से रेडियो तरंगे भी निकलती हैं। ऐसे में इसकी गुणवत्ता से समझौता करना उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ होगा। फिलहाल इस मुद्दे पर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं।