विद्युत विभाग:जला 10 MVA परिवर्तक:वाराणासी के बाद गाजीपुर में भी 10 MVA पावर परिवर्तक जलने की सूचना छिपाते अधिकारी, प्रबंधन बे खबर
वाराणासी/गाजीपुर 1 अक्टूबर: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में वाराणासी में कुछ। माह पूर्व ही भदैनी पावर हाउस पर 10 MVA के परिवर्तक जलाने की सूचना उच्चाधिकारियों से छुपाई गई थी।
एक बार फिर 10 MVA परिवर्तक के जलने/खराब होने की खबर उच्चाधिकारियों से छुपा कर खंड के अधिकारी उसकी मरमत में लगे है उपभोक्ताओं की सप्लाई अन्य पावर परिवर्तक पर डायवर्ट कर दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 33/11 उपेंद्र,रौज़ा,गाजीपुर में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर बीते 28 सितंबर 2024 को ही जल गया। खंड अधिकारियों द्वारा इस पर पर्दा डाल कर मतम्मत करवाने की कोशिश जारी है।
विभागीय सूत्रों की माने तो इतने बड़े पावर परिवर्तक के जलने की सूचना उच्च विभागीय प्रबंधन को अभी तक नहीं दी गई है और उक्त ट्रांसफार्मर को मरम्मत का काम अपने स्तर से खंड अधिकारियों द्वारा चंदा लगाकर और फर्जी वर्क आर्डर कराकर कराया जा रहा है दिन रात एक करके उक्त जले पावर परिवर्तक की मरम्मत/बनवाने का काम यहां के अधिकारी अपने स्तर से शुरू कर दिए हैं। 10 MVA पावर परिवर्तक के जलने की सूचना प्रबंधन को न दिया जाना और अपने स्तर से मरम्मत/बनवाने का काम किया जाना यह इंगित करता है कि उक्त पावर परिवर्तक विभागीय लापरवाही से जला है, कार्रवाई से बचने के लिए यहां के अधिकारी उक्त पावर परिवर्तक के मरम्मत/बनवाने का काम अपने स्तर से कर रहे हैं।
इसी कारण आज 3 दिन के बाद भी उच्च विभागीय प्रबंधन को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना नहीं है?
विभागीय सूत्रों की माने तो अपने स्रोतों से ही चंदा लगाकर लगभग 3 लाख का वर्क आर्डर भी हो चुका है। बिना उच्च अधिकारियों जानकारी/अनुमति/अनुमोदन के उक्त पावर परिवर्तक का मरम्मत/बनवाने का क्रम जारी है।
नई परिपाटी……