ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:ट्रांसफार्मर आपूर्ति घोटाले में क़्वालिटी सेल की भूमिका संदिग्ध:स्टोर भी आंच में:बगैर टेस्टिंग के लगे ट्रांसफार्मर:जांच रिपोर्ट छिपाता निगम प्रबंधन

वाराणासी 22 सितंबर:””””जागो शम्भू जागो””””पूर्वान्चल निगम में बैंगलूर की कंपनी के द्वारा बड़ी संख्या में 25 केवीए के 260 ट्रांसफार्मर की आपूर्ति दिनांक-22 अगस्त को किये जाने के बाद वाराणासी,चंदौली, गाजीपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ औऱ मिर्जापुर जिलों के स्टोर में भेजे गये।
वाराणासी स्टोर में भेजे गए 26 ट्रांसफार्मरो में से 24 ट्रांसफार्मर NO LOAD LOSS मानक पर फेल हो गए। जिसकी चैकिंग रिपोर्ट सामग्री प्रबंधन औऱ क़्वालिटी सेल को भेजी गई। बाकी जनपदों में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टोर द्वारा बिना चैकिंग रिपोर्ट भरे ट्रांसफार्मर वितरण लाइनो पर स्थापित कर दिए गए।

वाराणासी स्टोर में दिनांक-23 औऱ 24 अगस्त को फेल ट्रांसफार्मरो के यूनिक नंबर

S01301E075230983
S01301E075230984
S01301E075230985
S01301E075230986
S01301E075230987
S01301E075230988
S01301E075230989
S01301E075230990
S01301E075230991
S01301E075230992
S01301E075230993
S01301E075230994
S01301E075230995
S01301E075230996
S01301E075230997
S01301E075230998
S01301E075230999
S01301E075231000
S01301E075231001
S01301E075231002
S01301E075231003
S01301E075232004
S01301E075232005
S01301E075232006

बाकी जनपदों के स्टोर की चेकिंग रिपोर्ट गुम 

ट्रांसफार्मरो की आपूर्ति से पहले क़्वालिटी सेल औऱ थर्ड पार्टी की संयुक्त टीम फर्म की औऱ ट्रांसफार्मर की भैतिक जांच करती है जांच टीम हर एक मानक के अनुरूप ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता की जांच करती है जांच टीम किसी भी यूनिक नंबर के ट्रांसफार्मर की जांच करती है जांच के दौरान पल पल की जानकारी,फोटो निगम मुख्यालय को भेजती है सारी प्रक्रिया के बाद जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सामग्री खरीदी जाती है।
नियमतः ट्रांसफार्मर को स्टोर में उतरते समय ही चेक किया जाता है परन्तु मोटे कमीशन के चक्कर मे ट्रांसफार्मर रिसीव कर लिए गए,जानकारी प्राप्त हो रही है कि बिना चैकिंग के ही ट्रांसफार्मर लागा भी दिए गए। वाराणासी स्टोर की चेकिंग में 26 में से 24 ट्रांसफार्मर फेल हो जाने औऱ मामला प्रिंट मीडिया में आ जाने से क़्वालिटी सेल औऱ सामग्री प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

पड़ताल जारी है…….

 

भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध शेष……

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *