विद्युत विभाग:तबादला/पोस्टिंग से कई इंजीनियर इधर से उधर: प्रधानमंत्री की स्मार्टसिटी को नही मिला कोई इंजीनियर
वाराणासी 5 नवंबर:पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के मुखिया शम्भू कुमार की चली तबादला/पोस्टिंग एक्सप्रेस से 5 अधीक्षण अभियंता औऱ 4 अधिशासी अभियंताओं के तबादले/पोस्टिंग की गई।
वाराणासी स्मार्टमीटर में SE औऱ EO के पद रिक्त पड़े
शम्भू की तबादला एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्मार्टसिटी के काफी दिनों से रिक्त पड़े नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम के अधीक्षण अभियंता औऱ प्रधान लिपिक के पद पर किसी इंजीनियर की पोस्टिंग नही की गई साथ ही उल्लेखनीय है कि इसी मंडल में स्मार्टसिटी वाराणासी में विधुतीय कार्यो के 30 करोड़ के फजी टेंडर घोटाले में प्रधान लिपिक राहुल कुमार का तबादला गोरखपुर क्षेत्र में किया जा चुका है औऱ चेयरमैन की नाराजगी के शिकार अधीक्षण अभियंता को हटा दिया गया था। तब से इन पदों पर तैनाती नही हुई।
ई० नरेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता को वाराणासी क्षेत्र-प्रथम से अटैच किया।
ई०विजय शंकर ,अधिशासी अभियन्ता को भी वाराणासी क्षेत्र-प्रथम से अटैच किया।
ई०अमित कुमार सिंह,अधिशासी अभियन्ता को प्रयागराज क्षेत्र-द्वितीय से अटैच किया।
ई०चन्द्र शेखर,अधिशासी अभियन्ता को मिर्जापुर क्षेत्र से अटैच किया।
ई०मुकेश कुमार,अधीक्षण अभियंता को निदेशक तकनीकी से अटैच किया।
ई०विजय शंकर, अधीक्षण अभियंता को भी निदेशक तकनीकी से अटैच किया।
ई०वीरेन्द्र प्रसाद कठेरिया, अधीक्षण अभियंता को निदेशक वाणिज्य से अटैच किया।
ई०राधे श्याम,अधीक्षण अभियंता को भदोही का चार्ज दिया।
ई०छैल बिहारी,अधीक्षण अभियंता को आज़मगढ़ मंडल-द्वितीय का चार्ज दिया।