विद्युत विभाग:दुर्घटना में 2 संविदाकर्मी घायल: वर्ल्ड क्लास कंपनी की थर्ड क्लास सर्विस
वाराणासी/चंदौली 12 सितंबर: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के विद्युत वितरण खण्ड-चंदौली डिवीजन के सुजाबाद में 11 हज़ार लाइन पर काम करते समय पोल झुक जाने से 33 जरबकेवी लाइन के सम्पर्क मे आने से संविदाकर्मी लाइन मैन राजेंद्र और ब्रजेश बुरी तरह झूलस गए विभागीय अधिकारी कल दिन मे हुई इस घटना पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे है।
वर्ल्ड क्लास की थर्ड क्लास सर्विस:उच्चाधिकारी फोटो खिंचवाने में मस्त
मजदूर संध के पदाधिकारियों ने बताया कि चंदौली जनपद में वर्ल्ड क्लास कंपनी द्वारा निविदाकर्मी उपलब्ध कराये गये है पर कंपनी द्वारा जरूरत के हिसाब से सुरक्षा उपकरण नही दीये जाने के कारण आये दिन विद्युत दुर्घटना हो रही है पिछले कई वर्षों से विद्युत दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी है संध ने निगम प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि फार्म के द्वारा सुरक्षा उपकरण की अनुपलब्धता के बावत कई बार उच्चधिकारियों से वार्ता हुई पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुईं सिर्फ उच्चाधिकारियों के दौरे के समय दिखावा स्वरूप कुछ कर्मचारियों को उपकरण देते हुए फोटो खिंचाई जाती रही है।
फिलहाल घायल संविदाकर्मियों का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल मे चल रहा है