विद्युत विभाग:निजीकरण की लड़ाई के बीच ऊर्जा प्रबंधन ने भी कसी कमर:स्थानांतरित कार्मिको को तुरन्त रिलीव करें- चेयरमैन

लखनऊ, 17 जून: उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों में जो भी स्थानान्तरण हुये हैं वे तत्काल रिलीव होकर जवाइन कर लें। किसी का भी स्थानान्तरण रूकेगा नहीं। बहुत जेन्यून कारण पर आगे विचार कर लिया जायेगा।
यह निर्देश देते हुए ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल आईएएस ने आज समीक्षा बैठक में दिये हैं।
डिस्काम की समीक्षा करते हुये चेयरमैन ने कहा कि जो स्थानान्तरित कार्मिक तत्काल रिलीव नही होंगे उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाई होगी।
चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसलिये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्थानान्तरित स्थान पर जाकर ज्वाइन कर लें। जिससे विद्युत सम्बन्धी कार्य प्रभावित न हों।गर्मी के मौसम को देखते हुये विद्युत आपूर्ति सामान्य रहे और सभी क्षेत्रों को प्रर्याप्त विद्युत मिले इसके लिये सभी अधिकारी अत्यधिक सजगता बरतें। गर्मी और लू के इस मौसम में सामान्य शटडाउन न लिये जाये। बिजली कटौती न की जाये। कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, तार गिरने तथा ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलम्ब निस्तारण किया जाये।
ट्रांसमिशन एवं वितरण के अधिकारी परस्पर सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें जिससे ट्रांसमिशन के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
उन्होंने कहाकि कि अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद रहें। अपना जनसम्पर्क अच्छा रखें। जन प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, उपभोक्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का वाट्सएप ग्रुप बनाइये जिसमें बिजली आपूर्ति सम्बन्धी आवश्यक सूचनायें सबको मिलती रहें। अधिक विद्युत व्यवधान वाले क्षेत्रों में विशेष सजगता बरती जाये। ऐसे संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारी स्वंय जाकर समस्याओं को समझें और उनका निराकरण करायें साथ ही संचार माध्यमों से उपभोक्ता को बतायें।
चेयरमैन ने कहा कि विद्युत वितरण कार्यों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवधान और आपूर्ति के बारे पूछ ने पर सही जानकारी दें।
प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों से वार्ता करते हुये उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के इन महीनों में विद्युत आपूर्ति के प्रति व्यापक सजगता बरती जाये। वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में निकलें।
उन्होंने कहाकि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में बाधा के लिये सबसे बड़ा कारण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता है। विशेषकर गार्मियों में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता से अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो जाती है। इसलिये ट्रांसफार्मर का सही रखरखाव एवं अनुरक्षण हो तो ट्रांसफार्मर नहीं फुंकेगे।
चेयरमैन ने कहा कि विद्युत आपूर्ति पर जीरो टालरेन्स की नीति लागू है। किसी की भी लापरवाही से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी तो उस पर कार्यवाई होगी।
चेयरमैन ने कहा कि जितनी बिजली दे उतना बिल वसूले.विद्युत चोरियां जहां ज्यादा हैं वहां योजना बनाकर विद्युत चोरी रोकें.सभी को सही और समय से विद्युत बिल उपलब्ध कराएं।