विद्युत विभाग:””पग पग भ्रष्टाचार””नेट मीटर लगाने में वसूले 2000 रुपइया:शिकायत पहुँची शम्भू के दरबार
वाराणासी 22 सितंबर:पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड में पग पग पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का काला कारोबार जम कर पनप चुका है पूर्वांचल निगम में उच्च लेबल पर उच्च भ्रष्टाचार तो खंड लेबल पर भी भ्रष्टाचार के मामले आये दिन अखबारों की शुर्खियो में दिख जाते है।
ताजा मामला PM सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल पर नेट मीटर लगाने में अवैध वसूली की शिकायत उपभोक्ता ने सम्बंधित अधीक्षण अभियंता से की है।
उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत
सर- मेरे द्वारा अपने नाम (प्रमोद कुमार सिंह) से 8 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है, तीन दिन पहले ही नेट मीटर विद्युत वितरण खंड 6 लेढूपुर वाराणसी के कर्मचारी ओमकार जी ( मोबाइल नंबर-9873283630) के ऑफिस में सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी के द्वारा नेट मीटर बिद्युत वितरण खंड 6 लेढूपुर वाराणसी की ऑफिस में जमा कर दिया गया है, परंतु मीटर लगाने वाले कर्मचारी अभी तक मेरा नेट मीटर नहीं लगाए हैं, अगर मीटर लगाने भी आते हैं तो प्रति मीटर ₹2000 की अवैध डिमांड करते हैं, ( जैसा कि दिनांक 24.08.2024 को मेरे घर नए कनेक्शन के लिए मीटर लगाने आए थे उस दिन इन लोगों के द्वारा नए मीटर लगाने के नाम पर मुझसे 2000 अवैध वसूली की गई है ) इसकी जानकारी संबंधित के JE,एसडीओ, और मीटर GMT मनोज यादव को होने के बावजूद भी मेरा नेट मीटर नहीं लग रहा है, इससे प्रतीत होता है कि इस अवैध वसूली में इन लोगों का भी संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि यह लोग सरकार विरोधी मानसिकता के हैं इस वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना को असफल बनाने में लगे हुए हैं, प्लीज इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मेरा नेट मीटर लगवाने की कृपा करें जिससे मैं इस योजना का लाभ उठा सकूं, प्रमोद कुमार सिंह हासिमपुर पांडेयपुर वाराणसी।
उक्त शिकायत की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन उपभोक्ता को दिया गया।