विद्युत विभाग:पूर्वांचल डिस्कॉम में चली तबादला एक्सप्रेस: बाबू से लगायत अवर अभियंता समेत 200 से अधिक तबादले: कुछ के स्वेक्ष पर हुए तबादले

वाराणसी 16 जून:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तबादला एक्सप्रेस के बाद अब निगमो के द्वारा तबादला एक्सप्रेस चलानी शुरू कर दी।
सैकड़ो की संख्या में UPPCL प्रबंधन द्वारा मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिषासी अभियंताओ, सहायक अभियंताओ, अवर अभियंताओ औऱ लिपिकों के तबादले एक निगम से दूसरे निगमो में किये जाने के आदेश जारी होने के बाद निगम मुख्यालय द्वारा अपने अपने निगमो मे तबादले चालू कर दिए।
पूर्वांचल निगम द्वारा सोमवार को चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में लगभग 200 बिजलीकर्मियों एक जिले से दूसरे जिलों में यात्रा कराई।
पूर्वांचल निगम के मुखिया शम्भू कुमार आईएएस द्वारा अवर अभियंताओ, TG-2 लाइन/विद्युत,लिपिक कार्मिकों के तबादले के आदेश जारी किए।
कुछ बिजलीकर्मियों को स्वेक्षा के आधार पर भी तबादले किये गए।
तबादले की सूची जारी होते ही पूर्वांचल निगम में हड़कंप मच गया है।
विभागीय सूत्रों की माने तो अभी पूर्वांचल निगम द्वारा अवर अभियंताओ की तबादले की दूसरी सूची जारी होगी इसके साथ सहायक अभियंताओ के भी तबादला सूची जल्द जारी की जायेगी।
बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ पिछले 200 दिनों से कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। पूर्वांचल डिस्कॉम के 39 लिपिकों का स्वेच्छा से, 139 प्रशासनिक आवश्यकता एवं 15 का प्रशासनिक आधार पर तबादला हुआ है। प्रशासनिक आधार पर जिन कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर हआ है उसमे बड़े मजदूर नेता भी शामिल है जो लगातार निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का विगुल बजाये हुए हैं।
इसके अतिरिक्त लगभग डेढ़ दर्जन अवर अभियंता को भी स्थानांतरण हुआ है।
फिलहाल संघ समिति के सारे लोगों की नजर अन्य सूची पर टिकी हुई है उसके बाद कोई बड़ा निर्णय हो सकता है।