ताज़ातरीन
विद्युत विभाग:प्रदेश के अब तक 11 राज्य के इंजीनियरो का निजीकरण के विरोध में समर्थन
वाराणासी/लखनऊ 5 दिसंबर:उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निगमो के निजीकरण के फैसले के खिलाफ खड़े हुए अन्य राज्यों के इंजीनियर। पांच और राज्यों के इंजीनियर ने किया विरोध,अब तक कुल 11 राज्यों के बिजली अभियंताओं का समर्थन।
आगरा जैसा विफल प्रयोग थोपना चाहता है प्रबंधन, संघर्ष समिति ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड कर चुके हैं विरोध, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत 6 राज्यों ने भी किया विरोध, बिजली अभियंता संघ/कर्मचारी संगठनों द्वारा पहले ही निजीकरण का कर चुके है विरोध।